MEESHO Mobile App Kya hai, Review, Reselling Tips, Issues and Solution in Hindi

MEESHO Mobile App ए टू जेड ज्ञान !

meesho mobile app review

      MEESHO Mobile App Reselling क्या है

   आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बेचकर Meesho के साथ कमाई कर सकते हैं। जब आप अपने किसी मोबाइल नंबर से MEESHO में अकाउंट बनाते हैं तो आपको बेस्ट सेलर्स के कलेक्शन दिखाई देने लगेंगे। आप सर्च बार में जाकर सर्च भी कर सकते हैं| उनमें से कोई भी प्रोडक्ट चुने जैसा आपका कस्टमर पसंद करते हैं। कस्टमर को प्रोडक्ट की फोटोस शेयर करें और इसे अपने व्हाट्सएप या अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर भी साझा कर सकते हैं। आप प्रोडक्ट को अपनी फेसबुक ग्रुप या इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। प्रोडक्ट शेयर करने के बाद, आपको (इंक्वायरी) पूछताछ मिलनी शुरू हो जाएगी। आप प्रोडक्ट दाम और शिपिंग शुल्क के ऊपर अपना मार्जिन जोड़ सकते हैं, और अपने ग्राहक को अंतिम दाम बताइए । जब आपका ग्राहक ऑर्डर कंफर्म करता है, तो उससे उसका एड्रेस ले | MEESHO के अकाउंट में जाकर माय शेयर्ड कैटलॉग में चेक करें वहां पर आपको शेयर किए हुए कैटलॉग दिखाई देंगे। या जहां पर सर्च करते हैं वहां पर एक कैमरे का आइकन भी बना होता है वहां पर प्रोडक्ट इमेज को अपलोड करके सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको प्रोडक्ट इमेज के मिलते जुलते कैटलॉग मिलेंगे|

   बस प्रोडक्ट में क्लिक करने के बाद आपको एड टू कार्ट एंड साइज सेलेक्ट करना है उसके बाद आप का प्रोडक्ट आपके कार्ट में ऐड हो जाएगा| कार्ट का एक आइकन एप्लीकेशन के सबसे ऊपर दाएं तरफ आइकन दिखाई देगा वहां से जाकर आर्डर प्लेस करें

 आपको अपने ऑर्डर की स्थिति के संबंध में सभी नोटिफिकेशन प्राप्त होंगी। आप ऑर्डर पर जाकर चेक भी कर सकते हैं आपके ग्राहक को अगले 7-10 कार्य दिवसों में ऑर्डर प्राप्त हो जाएगा।

 कृपया ध्यान दें: यदि आप कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर देते हैं, तो आपका ग्राहक लॉजिस्टिक्स पार्टनर (कोरियर बॉय) को भुगतान करेगा। MEESHO लॉजिस्टिक्स पार्टनर से भुगतान प्राप्त करेगा और 10 कार्य दिवसों के भीतर आपका मार्जिन आपके बैंक खाते में पैसा भेज देगा । यदि आप ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो कृपया अपने ग्राहक से अंतिम राशि (अपने मार्जिन सहित) एकत्र करें।

       MEESHO Reselling में क्या आप नए हैं

    दोस्तों  क्या आप MEESHO में नए हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है|

हम आपको ऊपर ब्लॉग में सिखा चुके हैं कि MEESHO Reselling क्या है, और यह कैसे काम करता है|

MEESHO Reselling को सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह आती है

  1. कस्टमर कहां से लाएं,
  2. प्रोडक्ट इमेज में क्वालिटी नहीं रहती है|
  3. आपका मार्जिन कितने दिन में आएगा|
  4. क्या  MEESHO Reselling में जीएसटी की जरूरत है|
  5. प्रोडक्ट कभी-कभी आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं|

कस्टमर कहां से लाएं/MEESHO पर बिजनेस कैसे ग्रो करें

MEESHO पर बिजनेस ग्रो करने के लिए आप को एक व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम पेज, और एक फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी|

1. आप कस्टमर को जब भी व्हाट्सएप नंबर दे तो अपने  व्हाट्सएप ग्रुप लिंक को शेयर करें| व्हाट्सएप ग्रुप में धीरे धीरे आपके ग्रुप मेंबर बढ़ते जाएंगे| जब नया ग्राहक को आप व्हाट्सएप ग्रुप लिंक देंगे तो कस्टमर को ग्रुप में जुड़े हुए मेंबर्स की संख्या पता चलेगी|

और जितने मेंबर आपकी ग्रुप में जुड़ते जाएंगे नए ग्राहक को पता चलेगा कि आपके पास कितने कस्टमर है

2. MEESHO के प्रोडक्ट सेल करने के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस को चुने|

3. इंस्टाग्राम में आप साधारण फोटो और उनके डिस्क्रिप्शन के साथ पोस्ट कर सकते हैं|

 याद रहे कि आपका फेसबुक अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट और व्हाट्सएप ग्रुप का नाम आपके ब्रांड से ही हो|

 MEESHO से अच्छी फोटोस कैसे डाउनलोड करें/प्रोडक्ट इमेज में क्वालिटी नहीं रहती है

   MEESHO में फोटोस की क्वालिटी अच्छी नहीं रहती है तो कस्टमर को देखने में आपका प्रोडक्ट उतना अच्छा नहीं लगेगा| उसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी की फोटो की जरूरत पड़ेगी|

1  अच्छी फोटोस के लिए आप गूगल लेंस एप्लीकेशन डाउनलोड करें|

   गूगल लेंस में MEESHO का फोटोस अपलोड करेंगे तो गूगल लेंस  उस फोटोस से मिलती-जुलती गूगल में जितनी भी फोटोस होगी वह आपके सामने आ जाएंगे| और वहां से आप फोटो में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|

  MEESHO का पेमेंट कितने दिन में आता है

   अगर आपने प्रोडक्ट कैश ऑन डिलीवरी (COD) दिया है तो आपके कस्टमर को ऑर्डर मिलने के बाद, डिलीवरी पार्टनर आपके कस्टमर से पूरा पेमेंट मार्जिन सहित लेगा। और महीने की अगली 10, 20  या 30 तारीख को MEESHO आपके सिर्फ मार्जिन को आपके बैंक खाते में भेज देगा|

  जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तब आपको आपका मार्जिन सीधा कस्टमर से मिलता है।ऑनलाइन पेमेंट करते समय MEESHO केवल प्रॉडक्ट चार्जिस और शिपिंग चार्जिस लेता है| फ़ाइनल अमाउंट (प्रॉडक्ट चार्जेस + शिपिंग चार्जेस + आपका मार्जिन) आप अपने कसटमर से ले।

              क्या  MEESHO Reselling में जीएसटी की जरूरत है

                       Ans- No

प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक हो जाए तो क्या करें

   कई बार ऐसा होता है कि आपने पहले कभी कस्टमर को फोटो भेजा होता है तो फिर वह कई दिनों बाद उसको लेने के लिए आपसे पूछता है तब तक मीशो में वह प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक (Out of stock) हो चुके होते हैं इस समय आपको क्या करना चाहिए|

   अगर आप जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें|

Search कैसे करे जानने के लिए - Click

   मीशो में प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक (Out of stock) होने पर सबसे पहले मीशो में इमेज अपलोड करके सर्च करेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट के कई सारे कैटलॉग भी दिखाई दे सकते हैं| एप्लीकेशन में स्क्रॉल करके सभी कैटलॉग अच्छे से चेक करें |चेक करने के बाद अगर मीशो में आपको वह प्रोडक्ट नहीं मिलता है तो  आप glowroad या shop101 application में भी सर्च करके देख ले|

  अगर फिर भी प्रोडक्ट नहीं मिलता है तो मीशो में जाकर उस प्रोडक्ट के सभी कैटलॉगस में जाएं और सभी कैटलॉग में साइज में क्लिक करें| जैसे ही उस साइज पर क्लिक करेंगे उसके बाद में नोटिफाई मी (notify me) का बटन आएगा उस पर क्लिक कर दें|उससे आपको जब भी मीशो में प्रोडक्ट  स्टॉक में आएगा तो मीशो आपको नोटिफिकेशन और आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भी भेजेगा|

   ऐसा ही आपको अगर और भी कैटलॉग सर्च करने के बाद मिलते हैं तो आप नोटिफाई मी (notify me) बटन में क्लिक करके छोड़ सकते हैं और जब भी वह स्टॉक में आएगा तो आपको  मीशो  नोटिफिकेशन और आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भी भेजेगा| ऐसा आपको सारे कैटलॉगस में करना है|

Search कैसे करे जानने के लिए - Click

MEESHO के प्रोडक्ट जल्दी कैसे डिस्पैच करें

   MEESHO के प्रोडक्ट जल्दी से कराने के लिए एक तकनीक का यूज़ करें|

    जब आप MEESHO में प्रोडक्ट सर्च करते हैं तो आपको वहां पर कई सारे कैटलॉग उस ड्रेस से मिलते जुलते दिखाई देंगे| फिर आपको आप उन कैटलॉग पर जाना है| और नीचे स्क्रॉल करें वहां पर आपको कस्टमर के रिव्यु तारीख सहित दिखाई देंगे|

  आपको उसी कैटलॉग से ड्रेस ऑर्डर करना है जिस कैटलॉग में थोड़े दिन पहले का कस्टमर द्वारा रिव्यू दिया गया हो

                                                               MEESHO kaise काम करता है

          MEESHO एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सारे होलसेलर एंड सेलर्स अपने प्रोडक्ट अपलोड करते हैं

MEESHO में रीसेलर बनने के बाद आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ या सोशल मीडिया पर प्रॉडक्ट्स शेयर कर सकते हैं और हर सेल पर प्रॉफिट कमा सकते हैं। ऐप पर आप 1 लाख से ज़्यादा प्रॉडक्ट्स देख सकते हैं। ये प्रॉडक्ट्स वो सप्लायर्स देतें हैं जिनके साथ MEESHO बिज़नेस करता हैं। MEESHO के साथ रीसेलिंग करके आप आराम से घर से काम कर सकते हैं और मोटा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

  Exact Product kaise Search Kare

MEESHO में प्रोडक्ट सर्च करने के 2 तरीके हैं|

1.आप सर्च बॉक्स में Product Code टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं

2 .दूसरा तरीका यह है कि प्रोडक्ट इमेज अपलोड करके भी सर्च कर सकते हैं|

ज्यादा जानकारी के लिए यह वाला ब्लॉग पढ़ें|

  Catalogues kya hote hai

    MEESHO एप्लीकेशन को ओपन करते ही,ड्रेस के ग्रुप दिखाई देते हैं उन्हीं को कैटलॉग बोलते हैं| एक कैटलॉग में एक या एक से ज्यादा ड्रेसेस हो सकती है

Meesho app Download - Click


For 30 ℅ Off  at 1st Order click on Meesho Mobile app Link


Refund कैसे मिलता है।

•यह एक बहुत बड़ा टॉपिक है और ध्यान देने की बात है।
Meesho में account बनाने के बाद तुरंत Bank Account जरूर जोड़े।उसके बाद ही कोई order करे।
•अगर बिना account जोड़े order place कर दिया है तो आप customer care से बात करके बी कर सकते है।


Post a Comment

نموذج الاتصال